किसानों की आय बढ़ाने को बड़ा कदम,सहकारी समिति सिहानी और तीन एफपीओ के बीच व्यापार, विपणन व भंडारण हेतु ऐतिहासिक अनुबंध

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Big Step to Increase Farmers' Income: Historic Agreement Signed Between Sihani Cooperative Society and Three FPOs for Trade, Marketing, and Storage IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
स्थानीय किसानों को बेहतर बाजार, सुरक्षित भंडारण और आधुनिक विपणन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आज विकासभवन गाजियाबाद में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल के मार्गदर्शन में सहकारी समिति सिहानी ने तीन कृषक उत्पादक संगठनों राजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सुगरकेन भोजपुरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा मुरादनगर फ्रूट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

किसानों के लिए मुनाफे की गारंटी

ALSO READ:https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ghaziabad-roads-and-government-offices-fill-with-water-due-to-heavy-rainfall-ann-3006389

इस समझौते के अंतर्गत किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने, शुद्ध व प्राकृतिक उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने और एफपीओ को मजबूत भंडारण सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। राजेंद्र नगर में सहकारी समिति द्वारा आउटलेट और गोदाम उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं डिजिटल और पारंपरिक दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उत्पाद का विपणन किया जाएगा।

सीडीओ अभिनव गोपाल ने इस अवसर पर कहा कि, यह अनुबंध सहकारी समिति और एफपीओ के बीच सहयोग का नया मॉडल स्थापित करेगा। इससे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी उपज को राष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। भविष्य में और समितियों को भी इस कड़ी से जोड़ा जाएगा।

एफपीओ-सहकारी समिति समझौता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/a-meeting-was-held-under-the-chairmanship/

एफपीओ प्रतिनिधि निशांत गौड़ ने इसे किसानों के लिए गेम-चेंजर करार दिया। उन्होंने कहा कि अब किसान न केवल अपनी उपज की गुणवत्ता बढ़ा पाएंगे, बल्कि बेहतर बाजार तक उसे पहुँचाने में भी सक्षम होंगे।

डीडीएम नाबार्ड अलका ने बताया कि यह अनुबंध एफपीओ और सहकारी समिति दोनों के लिए लाभकारी है। जहां एफपीओ के किसान सरकारी समिति से जुड़कर लाभान्वित होंगे, वहीं समिति की स्थिति मार्केट व आवासीय क्षेत्र के पास होने से उपभोक्ताओं को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद आसानी से मिल सकेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, सहकारी समिति के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यह पहल सहकार से समृद्धि के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment