ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। गौतम बुद्ध नगर के युवाओं को नौकरी की राह दिखाने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) निठारी में 14 जुलाई को एक बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा और इसमें कई नामचीन कंपनियां सीधे इंटरव्यू के जरिए युवाओं को रोजगार देने के लिए मौजूद रहेंगी।
500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का मौका, निठारी रोजगार मेले में सीधे नौकरी देगीं नामी कंपनियां
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आयोजित किए जा रहे इस रोजगार मेले में करीब 500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं। जिला समन्वयक यज्ञ देव सिंह ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनपद के शिक्षित और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में सीधा रोजगार दिलाना है।
10वीं से डिग्री धारकों तक के लिए सुनहरा मौका, प्रोडक्शन से कस्टमर सर्विस तक कई सेक्टर्स में होगी भर्ती
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/its-ghaziabad-students-return-from-iit-mandi/
मेले में भाग लेने वाली कंपनियों की ओर से 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा धारक अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए अवसर दिए जाएंगे। ये नियुक्तियां विभिन्न क्षेत्रों में की जाएंगी, जिनमें उत्पादन, तकनीकी सहयोग, संचालन, ग्राहक सेवा व अन्य विभाग शामिल होंगे।
बगैर फीस के सीधे इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, youth से निठारी रोजगार मेले में समय पर पहुंचने की अपील
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/security-in-meerut-zone-for-kanwar-yatra/
रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए यह मेला एक बड़ी उम्मीद लेकर आया है, जिसमें बिना किसी शुल्क के सीधे इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। समन्वयक ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर नियत समय पर राजकीय आईटीआई, निठारी पहुंचें और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं