नवरात्रि पर जीडीए का बड़ा तोहफा : मधुबन बापूधाम योजना के 160 परिवारों को मिले नये भूखण्ड

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
A big gift from GDA on Navratri: 160 families of Madhuban Bapu Dham Scheme receive new plots of land IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार) |
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर मधुबन बापूधाम योजना के 160 आवंटियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्राधिकरण ने प्रभावित परिवारों के लिए नये भूखण्डों का नम्बरिंग ड्रॉ कर उन्हें वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर दी। यह ड्रॉ आज 30 सितम्बर 2025 को हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में प्रातः 11 बजे सचिव की अध्यक्षता में ड्रॉ समिति के सदस्यों और जनसामान्य की उपस्थिति में पारदर्शिता और शुचिता के साथ सम्पन्न हुआ।

मधुबन बापूधाम योजना में भूखण्ड आवंटन की असुविधाओं का समाधान, प्रभावित परिवारों की उम्मीदें जागीं

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-provocative-statement-video-ghaziabad-khoda-threat-of-coup-in-up-case-registered-24065554.html

मधुबन बापूधाम योजना के पॉकेट-ई में वर्ष 2010 से 2012 के बीच श्मशान घाट के समीप आवंटित भूखण्डों के कारण 115 वर्ग मीटर के 50 भूखण्ड, 60 वर्ग मीटर के 89 भूखण्ड और 40 वर्ग मीटर के 21 भूखण्डों के आवंटियों को लंबे समय से असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। प्रभावित परिवार लगातार जीडीए से अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें किसी वैकल्पिक स्थान पर भूखण्ड उपलब्ध कराया जाए।

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने स्वयं स्थिति की समीक्षा की और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद नई योजना के तहत लेआउट दोबारा तैयार किया गया और बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त कर प्रभावित परिवारों को नये भूखण्ड आवंटित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

WhatsApp Image 2025 09 30 at 8.16.55 PM

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण का लक्ष्य है कि हर आवंटी को ऐसा घर मिले, जहाँ उनका परिवार सुरक्षित, स्वस्थ और गरिमापूर्ण जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि आवंटियों का संतोष ही जीडीए की सर्वोच्च प्राथमिकता है और नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर परिवारों को राहत पहुंचाना उनके लिए खुशी की बात है।

Share This Article
Leave a comment