भोजपुर में गोल्डन ट्रैनिंग एजेंसी पर एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने मारा छापा, अवैध पटाखों की करोड़ो की खेप बरामद

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
In Bhojpur, Additional CP Alok Priyadarshi raided the Golden Training Agency and seized a multi-crore stock of illegal fireworks IMAGE CREDIT TO POLICE

पुलिस ने मालिक समेत 3 अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए 2 गोदाम को किया सील

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। ग्राम भोजपुर में एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने गोल्डन ट्रैनिंग एजेंसी पर छापा मारते हुए अवैध आतिशबाजी पटाखों की कोरोडो की खेप बरामद की। पुलिस ने मौके से 3 लाख 44 हजार किलोग्राम पटाखे जब्त किए, जिनकी अनुमानित लागत 6 करोड़ 25 लाख रुपए है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्त सौरभ सिंघल, धर्मवीर और अमित को हिरासत में लेते हुए 2 गोदाम को सील किया। सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर 2025 तक पटाखे की बिक्री, उत्पादन और भण्डारण पर प्रतिबंध लगा हुआ है। थाना भोजपुर क्षेत्र में अवैध आतिशबाजी पटाखों के भंडारण व विक्रय होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सहित छापेमारी की गई। छापेमारी में गोल्डन ट्रैनिंग एजेंसी के 2 बड़े-बड़े गोदाम में पटाखों को अवैध रूप से भंडारण व विक्रय किया जा रहा था। दोनों ही गोदामों को सील किया गया है। मौके से 3 लाख 44 हजार किलोग्राम पटाखे बरामद हुए है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ 25 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया है, जिसमें गोल्डन ट्रैनिंग एजेंसी के मालिक सौरभ सिंघल भी शामिल है। प्रकरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 10 at 8.19.59 PM
Share This Article
Leave a comment