हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। बहादुरगढ़ क्षेत्र की डेहरा कुटी पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की पंचायत में किसानों की आवाज़ गूंज उठी। सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में हुई इस पंचायत में गन्ना भुगतान से लेकर स्मार्ट मीटर, आवारा पशुओं से नुकसान और अवैध कटान तक के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई। किसानों ने साफ कहा कि अब समस्याओं के समाधान के लिए सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा, अगर प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।
हादसे के बाद कार जब्त, चालक हिरासत में; पुलिस कर रही जांच
पंचायत की अध्यक्षता शेर सिंह ने की जबकि संचालन का दायित्व मेरठ मंडल महासचिव सुनील चौहान ने संभाला। इस दौरान मेरठ मंडल युवा अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि गन्ना भुगतान लंबित रहने से किसान कर्ज और संकट के बोझ तले दबे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील स्तर पर किसानों के साथ अभद्र व्यवहार आम हो गया है, जो बेहद शर्मनाक है। पंचायत में मनोज प्रधान ने आवारा पशुओं के कारण फसलों के लगातार हो रहे नुकसान की समस्या रखी और इसके स्थायी समाधान की मांग की।
किसानों का कड़ा विरोध: स्मार्ट मीटर और अवैध पेड़ कटाई को लेकर सख्त मांगें
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/brahma-kumaris-a-massive-blood-donation-camp/
वहीं बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को किसानों ने अपनी जेब पर बोझ बताते हुए कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों को ठगा जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही पंचायत में प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटाई पर भी चिंता जताई गई और इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
किसानों ने चेतावनी दी: समस्याओं के समाधान न हुए तो आंदोलन की तैयारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/aam-aadmi-party-works-on-issues-of-public/
पंचायत में शामिल सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर तय किया कि यदि सरकार और प्रशासन ने किसानों की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन का बिगुल बजाना पड़ेगा। इस मौके पर मनोज तोमर, मयंक चौहान, नितिन चौहान, चंद्रपाल सिंह, नेमपाल सिंह, अमित, मनवीर सिंह, चांद मोहम्मद, भूरे, सुभाष चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।