हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया, जबकि पुलिस ने उसके साथी को भी धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से एक जिंदा गौवंश, अवैध तमंचा-कारतूस, बाइक, गौकशी के औजार और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गश्त के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस ने एक आरोपी को घायल किया, दूसरा गिरफ्तार
सीओ गढ़ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव नानई से पलवाड़ा मार्ग पर गश्त के दौरान संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली लगने से आरोपी महताब पुत्र इलियास कुरैशी घायल हो गया, जबकि उसका साथी जैद पुत्र सहीद कुरैशी निवासी ग्राम वैठ थाना सिंभावली को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गौकशी सहित कई अपराधों में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, अपराध पर पछतावा जताया
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/students-learned-management-skill-from-mumbai/
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी हाल ही में 30 अगस्त को गांव खेड़ा के जंगल में हुई गौकशी की वारदात में भी शामिल थे। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे और दोबारा ऐसा अपराध न करने की बात कहते रहे। पुलिस फरार अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।