Azadi Ka Amrit Mahotsav : दोपहिया वाहनों पर निकाली गई तिरंगा रैली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Azadi Ka Amrit Mahotsav: Tricolor Rally Held on Two-Wheelers IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए गाजियाबाद में दोपहिया वाहनों पर भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। जिला प्रशासन गाजियाबाद, पुलिस और सिविल डिफेंस ने मिलकर तिरंगा रैली को सफल बनाया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाईक एवं स्कूटी पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। सांसद अतुल गर्ग ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम सिटी विकास कश्यप, एडीपीसी ट्रैफिक सच्चिदानंद, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, अनिल अग्रवाल, गुलाम नवी सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

हर घर तिरंगा यात्रा के तहत बाईक-स्कूटी रैली में सैकड़ों ने लिया भाग, शहीदों को किया सम्मानित

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/police-administrations-foot-and-bike-rally-in-ghaziabad-135668327.html

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी की अगुवाई में हर घर तिरंगा यात्रा के मद्देनज़र बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करते हुए सिविल डिफेंस, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया बन्धुओं सहित जनपदवासियों ने रैली को सफल बनाया। यह बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली कविनगर रामलीला मैदान से शुरू हुई और हापुड़ रोड से होते हुए ठाकुरद्वारा मोड पर पहुंचकर रुकी तथा वहां पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुई और घंटाघर पर पहुंच कर शहीद सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत चौधरी मोड़ से वापसी करते हुए पुराने बस अड्डे से हापुड़ रोड कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः वापस कभी नगर रामलीला ग्राउंड पर समाप्त हुई। एडीएम सिटी विकास कश्यप, एडीपीसी ट्रैफिक सच्चिदानंद, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गुलाम नबी, राजेंद्र शर्मा स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन फायर, पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर तिरंगा रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a comment