आईटीएस मोहन नगर में वेस्ट मैनेजमेंट एवं सेग्रिगेशन विषय पर जागरूकता कार्यशाला संपन्न

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Awareness workshop on waste management and segregation concluded at ITS Mohan Nagar IMAGE CREDIT TO ITS

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)
आईटीएस मोहन नगर के यूजी कैंपस में मास मीडिया एवं कम्यूनिकेशन क्लब द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट एवं सेग्रिगेशन विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन और सतत जीवनशैली के महत्व से अवगत कराना था।

युवाओं में जागरूकता की पहल: पर्यावरण सुरक्षा पर कार्यशाला का संदेश

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-strict-action-against-21-blos-for-negligence-in-voter-list-update-in-ghaziabad-201764253895208.html

आईटीएस के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने संदेश में इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है, और ऐसे कार्यक्रम युवाओं में जिम्मेदारी तथा जागरूकता दोनों बढ़ाते हैं। छात्रों को स्वच्छता और सतत विकास को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

यूजी कैंपस की प्राचार्या डॉ. नैन्सी शर्मा ने अतिथि वक्ताओं का मोमेंटो और गुड लक प्लांट देकर स्वागत किया। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला।

स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की शिक्षा: 5R मॉडल से प्लास्टिक वेस्ट का प्रभावी समाधान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/women-employee-sexual-harassment-act-2013/

कार्यशाला के मुख्य वक्ता सेव मदर अर्थ मिशन के सहसंस्थापक श्याम तायल ने कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया, बढ़ते प्रदूषण के खतरे और स्वच्छता में व्यक्तिगत प्रयासों की अहमियत पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद सेव मदर अर्थ मिशन की संस्थापक तनु अग्रवाल ने 5R Refuse, Reduce, Reuse, Repurpose, Recycle के सिद्धांतों को सरल तरीके से समझाते हुए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का सम्पूर्ण मॉडल प्रस्तुत किया। उन्होंने एक फ्लो-चार्ट के माध्यम से बताया कि कैसे प्लास्टिक कचरा संग्रहण के बाद IPCA केंद्रों में प्रोसेस होकर उपयोगी उत्पादों में परिवर्तित किया जाता है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा हैंड्स-ऑन डेमो, जिसमें तनु अग्रवाल ने फेंकी गई वस्तुओं से उपयोगी और रचनात्मक आइटम बनाने का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद आयोजित प्रश्न–उत्तर सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बेहतर प्रश्न पूछने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों ने स्वच्छता, जिम्मेदार कचरा निपटान और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ग्रहण की।

सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण: डॉ. विदूषी सिंह ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/indian-constitution-day-programs-organized/

कार्यक्रम का समापन डॉ. विदूषी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथि वक्ताओं, संकाय सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सामूहिक प्रयासों से ही संभव है, और आईटीएस इसके लिए निरंतर कार्यरत है।

कार्यक्रम के दौरान डीन अकादमिक डॉ. विदूषी सिंह, क्लब संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा, प्रो. रमा रानी मिश्रा, डॉ. नीरज जैन समन्वयक बीसीए, प्रो. अमित शर्मा सहित कई संकाय सदस्य व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment