सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए Ghaziabad में हुआ युवाओं का जागरूकता कार्यक्रम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Awareness program for youth held in Ghaziabad to provide information about government schemes IMAGE CREDIT TO MERA YUVA BHARAT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
जेएमएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मसूरी में मंगलवार को मेरा युवा भारत गाजियाबाद की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि वे खुद के लिए बेहतर भविष्य बना सकें और समाज को भी आगे बढ़ाने में मदद करें।

युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-businessman-sent-legal-notice-to-municipal-corporation/2860057

कार्यक्रम की शुरुआत उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मकसद युवाओं को आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, पीएम विश्वकर्मा योजना, डिजिटल इंडिया, जल जीवन मिशन और अन्य कई सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।

स्वास्थ्य विभाग से आए सोनू प्रकाश ने आयुष्मान भारत योजना के फायदे बताए और कहा कि इस योजना से पात्र लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा मिलती है। 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को इसमें खास लाभ दिए जाते हैं।

युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा, मुद्रा योजना और स्टार्टअप पर जानकारी प्रदान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-action-on-illegal-colonies-in-modinagar/

जिला उद्योग केंद्र से मोहम्मद आतिफ ने लघु और कुटीर उद्योगों की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि युवा सिर्फ नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि खुद का कारोबार शुरू करें और दूसरों को भी रोजगार दें। उन्होंने युवाओं से आगे आकर योजनाओं का फायदा उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में राजेश जादौन ने मुद्रा योजना के तीन स्तरों शिशु, किशोर और तरुण की जानकारी दी और बताया कि इसमें बिना गारंटी के लोन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और भारत कौशल मिशन जैसे विषयों पर भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

युवा कार्यशाला का समापन पेड़ पौधारोपण अभियान और सम्मान समारोह के साथ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/authority-lead-greater-noida-towards-greenery/

इस मौके पर डॉ. प्रवीण गुप्ता, डॉ. गौरव शर्मा, अंकिता चौधरी, तन्वी गौड़ और नीलेश शर्मा की खास भूमिका रही। कार्यक्रम का अंत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण के साथ हुआ।

डॉ. प्रवीण गुप्ता ने युवाओं से अपील की कि पौधारोपण केवल रस्म न हो, बल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें बड़ा बनाया जाए। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में कृष्ण कांत तालिब, प्रकाश तिवारी और तुषार वर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a comment