मुस्कान से सेहत तक : ITS डेंटल कॉलेज में जागरूकता संग मनाया गया मौखिक स्वच्छता दिवस

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Oral Hygiene Day Celebrated with Awareness at ITS Dental College IMAGE CREDIT TO ITS

मुरादनगर (शिखर समाचार)
आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में मौखिक स्वच्छता दिवस के मौके पर पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग की अगुवाई में जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां न केवल मरीजों को ओरल हेल्थ के महत्व के बारे में बताया गया, बल्कि उन्हें इसकी अनदेखी से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया। डेंटल ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को जहां नि:शुल्क माउथवॉश व टूथपेस्ट के सैंपल प्रदान किए गए, वहीं उन्हें ब्रशिंग तकनीक, मसूड़ों की देखभाल और नियमित डेंटल चेकअप की जरूरत के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।

मौखिक स्वास्थ्य और पुनर्संरचनात्मक उपचार पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की धूम

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghaziyabad-assault-neighborly-dispute-turns-violent-201754053669689.html

इसी क्रम में कॉलेज के छात्रों और फैकल्टी के लिए पेरीओ-रेस्टोरेटिव इंटररिलेशनशिप विषय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेबिनार आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया भर के विशेषज्ञों ने मौखिक स्वास्थ्य और पुनर्संरचनात्मक उपचार के आपसी संबंधों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ रचनात्मकता को भी मंच मिला। ओरल हेल्थ फॉर ओवरऑल हेल्थ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि स्माइल एक्रॉस कल्चर सेलिब्रेटिंग द यूनिवर्सल लैंग्वेज ऑफ स्माइलिंग विषय पर प्रतिभागियों ने वीडियो रील प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया।

स्वस्थ मुस्कान का संदेश: छात्रों के नुक्कड़ नाटक से लेकर सम्मान समारोह तक की प्रेरक यात्रा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/return-of-lost-mobiles-brings-back-smiles/

जनसाधारण तक स्वस्थ मुस्कान का संदेश पहुंचाने के लिए कॉलेज के छात्रों द्वारा एक प्रेरक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को ओरल हेल्थ के महत्व की गहराई से अनुभूति कराई। समापन अवसर पर विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम की सफलता के लिए आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्वस्थ मुस्कान केवल आत्मविश्वास की पहचान नहीं, बल्कि समग्र स्वास्थ्य की नींव भी है।

Share This Article
Leave a comment