Authority Vice Chairman ने लिया सिटी फॉरेस्ट का जायजा : 27 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाली ग्रीनाथॉन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Authority Vice Chairman Inspected City Forest IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर 27 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाली ग्रीनाथॉन रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद मैराथन को लेकर शनिवार को तैयारियों की गति और तीव्र हो गई।

सिटी फॉरेस्ट में मैराथन तैयारी: गाजियाबाद अधिकारियों ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-has-been-facing-power-crisis-for-last-one-and-half-month-135534745.html

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट का दौरा कर मौके पर तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रांसहिंडन निमिष पाटिल और एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद सिंह भी मौजूद रहे। तीनों अधिकारियों के बीच मैराथन रूट, ट्रैफिक प्रबंधन और प्रतिभागियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद एलीवेटेड रोड पर जाकर रूट का भी भौतिक निरीक्षण किया गया। देर शाम सिटी फॉरेस्ट में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों व स्टाफ को कार्य विभाजन कर जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

सिटी फॉरेस्ट में हाफ मैराथन और वृक्षारोपण अभियान: समय-सारणी, पुरस्कार और उद्देश्य

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/jkg-school-held-health-camp-with-ptm/

उपाध्यक्ष श्री वत्स ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 5 बजे जुम्बा और भांगड़ा सत्र से होगा, जिससे दौड़ से पहले प्रतिभागियों में ऊर्जा का संचार किया जा सके। इसके बाद सुबह 5:30 बजे 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन, सुबह 5:45 बजे 10 किलोमीटर दौड़, सुबह 6:15 बजे 5 किलोमीटर दौड़ और सुबह 6:30 बजे 3 किलोमीटर फन रन का आयोजन किया जाएगा। सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच एक दौड़, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिंडन नदी के किनारे पौधे रोपे जाएंगे। मैराथन के लिए बनाए गए रूट की शुरुआत सिटी फॉरेस्ट से होगी जो एलीवेटेड रोड होते हुए निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ेगा। आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही चारों श्रेणियों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 21.1 किलोमीटर हाफ मैराथन के विजेता महिला एवं पुरुष को 21,000, प्रथम रनर को 11,000 तथा द्वितीय रनर को 5,100 की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार 10 किलोमीटर दौड़ के विजेताओं को क्रमशः 11,000, 5,100 और 3,100, 5 किलोमीटर श्रेणी में 5,100, 3,100 और 2,100 की राशि दी जाएगी। आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के साथ शारीरिक सक्रियता की ओर प्रेरित करना है।

Share This Article
Leave a comment