ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) हरियाली की राह पर तेज़ क़दमों से बढ़ता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब पौधरोपण को सिर्फ औपचारिकता नहीं, जिम्मेदारी मान चुका है। मंगलवार को सेक्टर 105 की 105 मीटर चौड़ी सड़क पर एक दृश्य कुछ ऐसा था, जहां अफसर और आम लोग साथ खड़े होकर ज़मीन को हराभरा बनाने में जुटे थे।
बसंत रानी की 500 नन्ही कोंपलों से सजेगा शहर, श्रीलक्ष्मी वीएस बोलीं—हर सांस में घुले हरियाली का रंग
विप्रो के नज़दीक इस मार्ग के दोनों किनारों और बीच के हिस्से में टैबेबुइया रोजिया यानी बसंत रानी की लगभग 500 नन्ही कोंपलें रोपी गईं, जो आने वाले वसंत में गुलाबी फूलों से पूरे इलाके को एक नई पहचान देंगी। यह केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि शहर को सजीव रंगों से सजाने की शुरुआत है।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी गिरीश कुमार झा ने खुद फावड़ा उठाया और ऐक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों के साथ ज़मीन में जीवन बोया। श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि यह सिलसिला रुकेगा नहीं, शहर की हर सांस में हरियाली घुलनी चाहिए। और इसके लिए सिर्फ सरकारी प्रयास नहीं, नागरिक सहभागिता भी उतनी ही ज़रूरी है।
अधिकारियों से लेकर नागरिकों तक, हरियाली की इस मुहिम में सबने मिलाया हाथ
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mass-transfers-of-officers-in-up/
कार्यक्रम में प्राधिकरण के उद्यान विभाग के उप महाप्रबंधक संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक नथोली सिंह, बुद्ध विलास, मैनेजर प्रशांत समाधिया व मिथलेश कुमार जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे, जो मैदान में उतरकर इस अभियान का हिस्सा बने।
साथ ही ऐक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी और आलोक सिंह जैसे सामाजिक चेहरे भी इस हरियाली की पहल में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दिए। यह पौधरोपण अभियान सिर्फ मिट्टी में पौधा लगाने का काम नहीं था, बल्कि ये शहर के भविष्य में रंग भरने की एक खामोश कोशिश थी जो कुछ सालों बाद हर वसंत में बोलती दिखाई देगी।