गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में शस्त्र वितरण मामले में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। मंगलवार को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उसके बेटे हर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि बीती 29 दिसंबर 2025 को पिंकी चौधरी की अगवाई में हिंदू रक्षा दल की टीम ने शस्त्र की प्रदर्शनी लगाते हुए घर-घर जाकर शस्त्र वितरण किए थे। मामले का संज्ञान लेते ही पुलिस ने थाना शालीमार गार्डन पर 16 लोगों के खिलाफ नामजद और 25-30 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मुकदमा दर्ज करते ही पुलिस पिंकी चौधरी की तलाश में लग गई थी और उसके घर व संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी लेकिन पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए पिंकी चौधरी फरार हो गया था और अंडरग्राउंड रहते हुए उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को गलत बताया था।
