मेरठ (शिखर समाचार) नववर्ष 2026 के अवसर पर शांति, सुरक्षा और सुचारु कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मेरठ परिक्षेत्र में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने 31 दिसंबर को दूरस्थ संवाद माध्यम से परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों, राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा यातायात अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में नववर्ष को पूरी तरह घटना एवं दुर्घटना मुक्त बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
उपमहानिरीक्षक का अलर्ट: नववर्ष पर सुरक्षा कड़ी, अनधिकृत आयोजनों पर सख्त पाबंदी
उपमहानिरीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी थानों में नववर्ष के मद्देनजर ड्यूटी चार्ट तत्काल तैयार किए जाएं तथा रात्रिकालीन गश्त को पर्याप्त रूप से मजबूत किया जाए। प्रमुख और संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर स्थिति का जायजा लें तथा किसी भी प्रकार की नई या अनावश्यक परंपरा को बढ़ावा न दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष की आड़ में बिना अनुमति या बिना वैध अनुज्ञा के किसी भी प्रकार के आयोजन या पार्टी की इजाजत नहीं दी जाएगी, क्योंकि ऐसे आयोजनों से मदिरापान के बाद विवाद, मारपीट अथवा फायरिंग जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में चौकी स्तर पर किसी भी प्रकार की मिलीभगत की संभावना को पूरी तरह समाप्त करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से आयोजन न कर सके तथा नियमों के विपरीत अनुमति जारी न हो। जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की प्रकृति और स्तर की समीक्षा के बाद ही अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आबकारी विभाग से जारी अनुज्ञापत्रों की अद्यतन सूची प्राप्त कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सूची से बाहर कहीं भी शराब की बिक्री, भंडारण या व्यवसायिक वितरण न हो।
नववर्ष पर कड़ा सुरक्षा-नेटवर्क: सोशल मीडिया से सड़क तक, हर दिशा में निगरानी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-wedding-invitation-turned-out-to-be-scam/
उपमहानिरीक्षक ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ संदेश या अवैध गतिविधि के प्रचार-प्रसार पर तत्काल कार्रवाई की जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पृथक यातायात प्रबंधन योजना तैयार करने, प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों, कटों और पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त यातायात कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। नववर्ष की रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखने तथा सड़क पर स्टंटबाजी रोकने पर विशेष बल दिया गया।
भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, पैदल गश्त, पुलिस प्रतिक्रिया वाहन और त्वरित कार्रवाई दल को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर महिला पुलिस बल की तैनाती, पिकेट और पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा गया। इसके अतिरिक्त असामाजिक, अराजक अथवा आतंकी तत्वों की किसी भी संभावित गतिविधि से निपटने के लिए पूर्व तैयारी योजना तैयार रखने के निर्देश दिए गए।
नववर्ष पर सुरक्षा का पूरा पैकेज: भीड़, अग्नि और सड़क सुरक्षा पर कड़ी निगरानी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/review-of-the-districts-development/
नववर्ष पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थलों पर बंद परिपथ दूरदर्शन कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन निकास की उपलब्धता सुनिश्चित करने, होटल, भोजनालय, क्लब, फार्म हाउस, विवाह मंडप और पंडालों की अग्रिम जांच कर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न होने देने तथा अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा मानकों की पूर्व जांच कराने के भी निर्देश जारी किए गए। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
उपमहानिरीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नववर्ष के नाम पर किसी भी प्रकार की अराजकता, नियमविरुद्ध आयोजन या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
