ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। महिला स्वावलंबन और स्थानीय उद्यमिता को नई दिशा देने की एक अनूठी पहल के तहत आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश एवं जेवर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नोएडा के सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आकांक्षा स्टोर का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह और गौतमबुद्धनगर अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं गणेश प्रतिमा की स्थापना कर स्टोर का विधिवत शुभारंभ किया।
महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों को मंच: आत्मनिर्भरता की नई पहल
इस स्टोर की स्थापना का मूल उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी और हस्तनिर्मित उत्पादों को एक साझा मंच देना है, जिससे न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा। उद्घाटन के बाद दोनों अध्यक्षों ने स्टोर में मौजूद विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, घरेलू उपयोग की सामग्रियों, परिधानों, खाद्य उत्पादों और आभूषणों का अवलोकन किया और खरीदारी कर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान उड़ान स्वयं सहायता समूह, साथी समूह, उजाला समूह और प्रजापति समूह की महिला सदस्यों ने अपने उत्पादों की जानकारी दी। इनमें कालौंदा की दिव्या द्वारा निर्मित नीम-एलोवेरा साबुन, छौलस की मदीना द्वारा तैयार मसाले, शमशमनगर की गुड्डी के हाथों के बने मसाले और बिसरख ब्लॉक की सत्यवती द्वारा बनाए गए जूट बैग व परिधान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
जिला प्रशासन और समुदाय के साथ महिलाओं की सफलता का उत्सव: आकांक्षा स्टोर का प्रभावशाली उद्घाटन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/farmers-of-6-villages-receive-plot-from-yeida/
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, एसडीएम सदर चारुल यादव सहित जिला प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए, उद्यमी प्रतिनिधियों, मीडिया और स्थानीय जनसमुदाय की सहभागिता ने आयोजन को प्रभावशाली बना दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षा स्टोर सिर्फ विक्रय केंद्र नहीं है, यह उन महिलाओं के जज़्बे और मेहनत की पहचान है जो अपने हुनर के बल पर अपने परिवार और समाज को सशक्त बना रही हैं। यह स्टोर महिलाओं को न केवल आर्थिक आज़ादी देगा, बल्कि उनमें नेतृत्व और नवाचार की भावना को भी बढ़ावा देगा।
महिलाओं के लिए सम्मान और आत्मनिर्भरता का मंच: आकांक्षा स्टोर से सशक्त बनने की कहानी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/garh-echoes-shiva-devotion-on-mahashivratri/
गौतमबुद्धनगर की अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने कहा कि इस स्टोर के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर उस महिला तक पहुंच बने जो कुछ करना चाहती है लेकिन संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाती है। यह प्रयास उन्हें समाज में सम्मान और स्वाभिमान से खड़े होने का मंच देगा।
कार्यक्रम में शामिल कई महिला उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि आकांक्षा समिति के सहयोग से उन्हें स्वरोजगार का साधन मिला है और अब वे आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही हैं। यह स्टोर न सिर्फ उनके लिए रोज़गार का साधन है, बल्कि एक ऐसा पड़ाव है जो उनकी मेहनत को पहचान और बाजार दोनों प्रदान करता है।