समस्या के समाधान के बाद शिकायतकर्ता से ले फीडबैक : नगर आयुक्त

Rashtriya Shikhar
5 Min Read
After resolving the issue, feedback was taken from the complainant: Municipal Commissioner IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय पर मंगलवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों सहित टीम को भी जन समस्याओं के समाधान में तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। नालों से निकलने वाली सिल्ट, झाड़ू लगाने के बाद इकट्ठा हुआ कचरा, पेड़ों की कटिंग के बाद इकट्ठा हुआ वेस्ट को साथ के साथ उठाने के लिए निर्देशित किया और मार्ग पर गड्ढे भरने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। बैठक में नगर आयुक्त ने विशेष रूप से इंदिरापुरम क्षेत्र में चल रहे कार्यों की स्थिति को जाना गया। ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सीएंडडी वेस्ट को उठाने के लिए जोन वार रिपोर्ट देखी गई। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सभी विभागों को समस्या के समय की फोटो तथा समाधान की समय की फोटो के साथ कार्यवाही आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 311 एप्प और आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के समाधान में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।

गाजियाबाद नगर निगम की समीक्षा बैठक

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-severe-potholes-and-waterlogging-plague-hum-tum-road-in-ghaziabad-after-rain-201756829391815.html

समस्या के समाधान के उपरांत विभागीय अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से संपर्क कर वार्ता करें। अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश व अन्य सभी विभागों की टीम बैठक में उपस्थिति रही। पेंडेंसी खत्म करने के लिए टीम को कड़े निर्देश दिए गए। प्रतिदिन की प्राप्त होने वाली समस्याओं का समाधान तद दिवस में ही करना सुनिश्चित करें। नियमित वार्डों की सफाई व्यवस्था, कूड़े तथा सिल्ट का उठान, ग्रीन बेल्ट पार्कों की सफाई, मुख्य मार्ग को धूल मुक्त बनाने का कार्य प्रतिदिन किया जाए। संसाधनों का उपयोग करते हुए स्वच्छ और सुंदर शहर की तरफ कार्य किया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय अधिकारी कड़ी कार्यवाही करें। नगर निगम मुख्यालय पर मंगलवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों सहित टीम को भी जन समस्याओं के समाधान में तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। नालों से निकलने वाली सिल्ट, झाड़ू लगाने के बाद इकट्ठा हुआ कचरा, पेड़ों की कटिंग के बाद इकट्ठा हुआ वेस्ट को साथ के साथ उठाने के लिए निर्देशित किया और मार्ग पर गड्ढे भरने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।

गाजियाबाद में स्वच्छता और समस्या निवारण की समीक्षा बैठक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025/

बैठक में नगर आयुक्त ने विशेष रूप से इंदिरापुरम क्षेत्र में चल रहे कार्यों की स्थिति को जाना गया। ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सीएंडडी वेस्ट को उठाने के लिए जोन वार रिपोर्ट देखी गई। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सभी विभागों को समस्या के समय की फोटो तथा समाधान की समय की फोटो के साथ कार्यवाही आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 311 एप्प और आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के समाधान में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। समस्या के समाधान के उपरांत विभागीय अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से संपर्क कर वार्ता करें। अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश व अन्य सभी विभागों की टीम बैठक में उपस्थिति रही। पेंडेंसी खत्म करने के लिए टीम को कड़े निर्देश दिए गए। प्रतिदिन की प्राप्त होने वाली समस्याओं का समाधान तद दिवस में ही करना सुनिश्चित करें। नियमित वार्डों की सफाई व्यवस्था, कूड़े तथा सिल्ट का उठान, ग्रीन बेल्ट पार्कों की सफाई, मुख्य मार्ग को धूल मुक्त बनाने का कार्य प्रतिदिन किया जाए। संसाधनों का उपयोग करते हुए स्वच्छ और सुंदर शहर की तरफ कार्य किया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय अधिकारी कड़ी कार्यवाही करें।

Share This Article
Leave a comment