ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम ने की, जिसमें जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
निर्वाचन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने प्रशासन का सघन अभियान: जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर दिया जोर
ALSO READ:https://www.youtube.com/watch?v=MTgP6Ov5WtI
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया है। मतदाता सूची की शुद्धता इस प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो तथा अपात्र प्रविष्टियों को समय रहते हटाया जाए, इसके लिए प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन हो जाने के उपरांत विधानसभावार निर्वाचक नामावलियां सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं, ताकि वे भी सूची का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव, दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत कर सकें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने जानकारी दी कि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा किसी प्रकार के संशोधन से संबंधित दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इस अवधि में राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम नागरिक भी अपने अपने मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित मतदाता सूची का निरीक्षण कर नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
मतदाता सूची अपडेट का समयबद्ध चरणबद्ध अभियान: अंतिम नामावली 6 मार्च को होगी प्रकाशित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/problems-raised-in-the-public-hearing-of-gda/
उन्होंने आगे बताया कि 6 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण के अंतर्गत प्राप्त दावों और आपत्तियों पर संबंधित मामलों में नोटिस जारी किए जाएंगे, सुनवाई की जाएगी तथा आवश्यक सत्यापन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। सभी प्रकरणों पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा समानांतर रूप से परीक्षण कर समयबद्ध निर्णय लिया जाएगा।
समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 3 मार्च 2026 तक अंतिम स्तर पर जांच कर निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। आयोग की स्वीकृति मिलने के पश्चात 6 मार्च 2026 को जनपद की अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस से जिला महासचिव कपिल भाटी, समाजवादी पार्टी से जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, बहुजन समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा तथा आम आदमी पार्टी से जिला अध्यक्ष दिलदार अंसारी उपस्थित रहे।
