पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क, ब्रजघाट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Administration alert about bathing in Ganga on Paush Purnima, took stock of security arrangements at Brajghat IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़/गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ब्रजघाट/गंगाघाट का पैदल भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर की गई सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई तथा आपातकालीन इंतजामों का गहनता से अवलोकन किया।

सुरक्षा सर्वोपरि: अधिकारियों ने स्नानार्थियों के सुचारू आवागमन और अव्यवस्था रोकने के दिए सख्त निर्देश

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/workers-of-hindu-organizations-surrounded-the-police-station-in-ghaziabad-136841418.html

अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्नानार्थियों के आवागमन को सुचारू बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से सख्ती से निपटने तथा लगातार बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पर्याप्त पुलिस बल, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा व्यवस्था एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग करते हुए पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में

Share This Article
Leave a comment