गाजियाबाद (शिखर समाचार)। भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए अब गाजियाबाद के निवासियों को मेरठ के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। गाजियाबाद पुलिस लाइन में सोमवार को एंटी करप्शन यूनिट की नई चौकी का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी करप्शन के. सत्यनारायण ने फीता काटकर किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी करप्शन के. सत्यनारायण ने बताया कि गाजियाबाद की जनता को अब भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए मेरठ नहीं जाना पड़ेगा। गाजियाबाद पुलिस लाइन परिसर में एंटी करप्शन यूनिट की नई चौकी का विधिवत उद्घाटन के दिया गया है और यही पर गाजियाबाद सम्बंधित भ्रष्टाचार की शिकायत हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन विभाग के कुल 525 मामले दर्ज किए जा चुके है और इन पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। नई चौकी के खुलने से गाजियाबाद के लोगों को भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने में भारी सुविधा होगी। पहले लोगों को शिकायत के लिए मेरठ स्थित एंटी करप्शन मुख्यालय जाना पड़ता था। इस चौकी के शुरू होने से भ्रष्टाचार के मामलों का त्वरित निस्तारण होगा और आम जनता को राहत मिलेगी। इस दौरान एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी, आलोक प्रियदर्शी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
