एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी ने परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त काउसंलर के साथ की गोष्ठी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Additional CP Keshav Kumar Chaudhary held a meeting with the counselors appointed at the Family Counseling Center IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। मिशन शक्ति अभियान को लेकर जहां पुलिस लगातार महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही है, वहीं परिवार परामर्श केन्द्र पर महिलाओं संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने की कार्यशैली को भी मजबूत करने में जुटी हुई है। शुक्रवार को केशव कुमार चौधरी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध ने परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त काउसंलर के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध सलोनी अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे।

महिला सुरक्षा और परिवार कल्याण — परामर्श केंद्र में त्वरित समाधान और घरेलू विवाद निवारण की दिशा में कदम

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-new-circle-rate-in-ghaziabad-to-rise-by-10-40-implementation-expected-next-week-201761317930875.html

एडिशनल सीपी ने गोष्ठी में सम्मिलित काउन्सलर से वार्ता करते हुए घरेलू विवाद एवं झगडे का समाधान करने की कार्यशैली और आने वाली कठिनाइयों को जाना। उन्होंने इस दौरान परामर्श केन्द्र पर शिकायतों का निस्तारण करने की कार्यशैली को बेहतर करने के आदेश दिए, जिस किसी भी समस्या का निस्तारण करने के बाद महिला को कोई दिक्कत ना हो।

महिला अपराध में कमी और परिवार में खुशहाली — त्वरित शिकायत निवारण से सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dcp-city-dhaval-jaiswal-inspected-wave-city/

ऐसा करने से महिला अपराधों में कमी आने के साथ-साथ महिलाएं अपने परिवार को खुशहाल रख सकेंगी। उन्होंने गोष्ठी के दौरान परिवार परामर्श केंद्र टीम को महिला शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए, जिससे किसी भी महिला के साथ कोई अनहोनी ना हो।

Share This Article
Leave a comment