गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नागरिकों को सहूलियत देते हुए क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए दो नई पुलिस चौकियों का उद्घाटन शनिवार को एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी ने किया। नगर जोन के थाना नंदग्राम क्षेत्रान्तर्गत चौकी गुलधर और थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत चौकी दुहाई का उद्घाटन किया गया। एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नागरिकों को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस चौकी की आवश्यकता को देखते हुए दो नई चौकियों का निर्माण किया गया है, जिससे जनता की सहायता करने के लिए पुलिस समय से पहुंच सके। उन्होंने बताया की अगर आवश्यकता हुई तो ओर चौकियों का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा थानों का भी कायाकल्प लगातार किया जा रहा है, जिससे फरियादियों को अच्छा माहौल मिल सके। उद्घाटन के दौरान एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य आदि मौजूद रहे।

