गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुक्रवार 29 अगस्त को ग्राम डासना क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई अंजाम दी। उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों पर प्रवर्तन जोन-05 की टीम ने पुलिस बल और प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते के साथ मिलकर हजारों वर्गमीटर क्षेत्र में खड़े अवैध निर्माणों को गिरा दिया।
जीडीए का बड़ा कदम: डासना में अवैध निर्माणों पर की गई सख़्त ध्वस्तीकरण कार्रवाई
प्राधिकरण ने ग्राम डासना में वाद संख्या- जी.डी.ए./ए.एन.आई./2023/0002591 के तहत करीब 18,000 वर्गमीटर भूमि पर खड़े रेडीमेड पिलर्स और लगभग 8 फीट ऊँची बाउंड्रीवाल को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया। वहीं, वाद संख्या- जी.डी.ए./ए.एन.आई./2025/0004228 के तहत खसरा संख्या-3776 में लगभग 3,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बन रहे कमरे और स्वीमिंग पूल को भी पूरी तरह जमींदोज़ कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ताओं ने प्राधिकरण का विरोध करते हुए भारी हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए अभियान को बिना रुकावट पूरा कराया। अधिकारियों ने साफ़ शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनुमति कराए गए किसी भी तरह के निर्माण को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
डासना में ध्वस्तीकरण के बाद अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-act-2013internal-committee/
इस ध्वस्तीकरण अभियान में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-05 के अधिकारी, प्राधिकरण का पूरा स्टाफ और पुलिस बल मौजूद रहे। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आगामी माह में भी इसी तरह अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
डासना में हुई इस कार्रवाई के बाद आस-पास के क्षेत्रों में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आगे भी अवैध कॉलोनियों व अतिक्रमणकारियों पर सख़्त एक्शन लिया जाएगा।
