हापुड़ (शिखर समाचार) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर बनाए जा रहे निर्माण ढांचे ध्वस्त कर दिए। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ता और पुलिस बल ने संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्रवाई की।
बिना अनुमति का खेल खत्म — 3000 वर्गमीटर में चल रहा अवैध निर्माण ध्वस्त
प्राधिकरण के अनुसार एल०एन० रोड, हापुड़ स्थित विनोद कुमार जैन के प्लॉट पर लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध प्लांटिंग की जा रही थी। मौके पर मौजूद टीम ने पाया कि निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत नहीं है और बिना अनुमति के विकास कार्य किया जा रहा था। नियमों के उल्लंघन पर पूरा निर्माण ढांचा गिरा दिया गया।
दूसरी कार्रवाई संस्कार स्कूल के पीछे साकेत कालोनी हापुड़ में योगेंद्र अग्रवाल द्वारा किए जा रहे विकास कार्य पर की गई। यहां करीब 10000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध प्लांटिंग विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण ने बताया कि इस भूखंड के लिए न तो नक्शा पास कराया गया था और न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी, जिसके चलते निर्माण को अवैध मानते हुए बुलडोज़र चलाया गया।

अभियान में प्रभारी प्रवर्तन ऋषि कुमार शर्मा एवं अवर अभियन्ता सत्यवीर सिंह सहित पूरी टीम मौजूद रही। प्राधिकरण ने साफ किया कि अवैध निर्माण और अवैध प्लांटिंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और बिना मंजूरी किसी भी प्रकार के विकास कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्राधिकरण प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले मानचित्र स्वीकृत अवश्य कराएं, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और हुए नुकसान के लिए संबंधित व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होगा।
