गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों के विरुद्ध गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज इंदिरापुरम क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी प्रवर्तन जोन-06 की टीम ने इंदिरापुरम आवासीय योजना के अंतर्गत कई स्थानों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अंजाम दी।
अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई: शक्तिखंड और अहिंसाखंड में ध्वस्त हुई अवैध संरचनाएँ
कार्रवाई के दौरान शक्तिखंड-1 स्थित भूखंड संख्या-333/10 पर पूर्व में प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील को निर्माणकर्ता द्वारा तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य किए जाने पर पूरी संरचना को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार शक्तिखंड-2 के भूखंड संख्या-90 पर हो रहे अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अहिंसाखंड-2 के भूखंड संख्या-07 पर भी अवैध निर्माण को गिराया गया।
शक्तिखंड और नीतिखंड में अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण की कड़ी मुहिम: सील की गई कई अवैध संरचनाएँ
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-national-poets-conference-was-held/
इसके अतिरिक्त शक्तिखंड-2 के भूखंड संख्या-89 तथा नीतिखंड-1 के भूखंड संख्या-916 और 917 पर किए जा रहे अवैध निर्माणों को प्राधिकरण टीम ने सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-6 के नेतृत्व में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन का समस्त स्टाफ तथा जीडीए पुलिस बल मौजूद रहा।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इंदिरापुरम समेत अन्य सभी जोनों में अवैध निर्माणों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, जिससे शहर के नियोजित विकास में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।