गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई : पिपलेहड़ा में 20 हजार वर्ग मीटर अवैध कॉलोनी जमींदोज

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Strict action by Ghaziabad Development Authority: 20,000 square meters of illegal colony demolished in Piplerha IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। अवैध निर्माण और कॉलोनाइज़रों पर नकेल कसने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों के तहत प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने 28 अगस्त को ग्राम पिपलेहड़ा हापुड़ स्थित लगभग 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कॉलोनी में मिट्टी भराव कर कच्ची सड़कें और साइट ऑफिस तैयार किए गए थे, जिन्हें ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन में जमींदोज कर दिया गया।

अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती जारी, महरौली और क्रॉसिंग रिपब्लिक में कार्रवाई से हड़कंप

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/traffic-jam-in-ghaziabad-disrupted-the-citys-traffic-system-135782737.html

इसी दौरान एनएच-24 स्थित ग्राम महरौली में अंग्रेजी शराब ठेका और 7 स्टार होटल के बीच बने अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई भी पूरी की गई। वहीं क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास सेवियर ग्रिनाइल की सड़क से भी अतिक्रमण हटाया गया।

कार्रवाई के समय अवैध निर्माणकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया, लेकिन जीडीए प्रवर्तन दस्ते और पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध को काबू में किया गया और कार्रवाई पूरी कराई गई। मौके पर माहौल तनावपूर्ण जरूर रहा, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे निर्माणकर्ताओं की एक न चली।

प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 की कड़ी चेतावनी, जीडीए का बुलडोज़र अवैध निर्माणों पर लगातार चलता रहेगा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/serious-allegations-against-school-in-hapur/

प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 ने साफ कहा कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़कर की गई कॉलोनियों और इमारतों पर जीडीए का बुलडोज़र चलता रहेगा।

इस कार्रवाई के बाद कॉलोनाइज़रों और अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण की यह कार्रवाई क्षेत्र की सूरत बदलने में मददगार साबित होगी। वहीं जीडीए ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण व सीलिंग का अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment