ACP ABHISHEK SRIVASTAVA: ने कौशांबी में दोपहिया चालकों को किए हेलमेट वितरित

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
ACP Srivastava Distributes Helmets in Kaushambi, Image credit to police

गाजियाबाद (शिखर समाचार) मानवता की मिसाल पेश करते हुए और यातायात नियमों का पालन करने के लिए बुधवार को एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने कौशांबी में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। एसीपी में हेलमेट वितरित करते हुए उसका उपयोग करने की सलाह दोपहिया वाहन चालकों को दी, जिससे सड़क हादसों में कमी के साथ वाहन चालकों की सुरक्षा भी बनी रहे।

हेलमेट पाकर खुश हुए वाहन चालक, नियम पालन का लिया संकल्प

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/cities/delhi-news/traffic-advisory-for-pm-s-event-in-central-delhi-between-5pm-to-9pm-101754459020043.html

दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट प्राप्त कर पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया और भविष्य में नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए और अगर उनके साथ दूसरी सवारी है तो उसे भी हेलमेट लगाना चाहिए। ऐसा करने से ही यातायात नियमों का पूर्णत: पालन होता है और दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा भी बनी रहती है।

यातायात नियमों से घटेंगे हादसे, बढ़ेगी सुरक्षा : एसीपी श्रीवास्तव

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bjp-has-geared-up-for-the-tricolor-in-every-home/

उन्होंने बताया कि सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोगों की जान को सुरक्षित रखना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। लोगों को सड़क हादसों के बारे में जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से लोगों की जान सुरक्षित रहती है और सड़क हादसों के ग्राफ में कमी आने के आसार बने रहते है।

Share This Article
Leave a comment