Public के मुद्दों पर काम करती है आम आदमी पार्टी : तरूणिमा श्रीवास्तव

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Aam Aadmi Party works on the issues of the public,” says Tarunima Srivastava IMAGE CREDIT TO AAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। हर घर संपर्क अभियान को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी जुटी है। अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें अभियान को परवान चढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे है। साहिबाबाद विधानसभा के वसुंधरा सेक्टर-1 में आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक मीटिंग तरुणीमा श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता साहिबाबाद विधानसभा संगठन प्रभारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाते हुए उनकी कार्यशैली तय की गई। तरूणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए अब हमें संगठन पर जोर देना चाहिए। सभी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के एक मजबूत निष्ठावान साथी है।

हर घर संपर्क अभियान में जुटे कार्यकर्ता, आम आदमी पार्टी के संकल्प को करें आम जनता तक पहुंचाने का आग्रह

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-modinagar-rob-work-started-raj-chauraha/1295446/

हम सबको मिलकर हर घर संपर्क अभियान को चलाते हुए लोगों को आम आदमी पार्टी की कार्यशाली के बारे में बताना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने पूरा जोर लगाकर काम किया है। जनता के हितों के लिए पार्टी लगातार प्रयास रत है। जनता को उसके अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता साथियों को अपने दिनचर्या के प्रतिदिन 2 घंटे पार्टी के लिए निकालने है। पार्टी के निर्देश अनुसार मिलने वाले कार्य और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा बनकर पार्टी की रणनीतियों को समझे व उसे आगे लोगों तक पहुंचाएं। मीटिंग में पार्टी के वार्ड साथी गुलशन भाटिया, पंकज मदान, जिला महिला अध्यक्ष पुष्प लता, महिला नगर अध्यक्ष पुष्पा सिंह, जिला सचिव रवि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, छात्रविंग राकेश यादव, जेपी सिंह, एके केनन, जीतू, दिव्या भाटिया, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नरेंद्र सिंगल, ललित, सरस्वती मोहन और मेंबर मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment