महिला पुलिस टीम ने मुठभेड़ में लुटेरों को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
A women police team arrested robbers in an encounter; one was shot in the leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। क्राइम के ग्राफ को कम करने में गाजियाबाद की महिला पुलिस भी पीछे नहीं है। थाना महिला पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लोहिया नगर में बदमाश के साथ आमने सामने की मुठभेड़ की और लूट, छीनेती व चोरी के आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में जितेंद्र को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जितेंद्र की निशानदेही पर चोरी की स्कूटी, 1 मोबाइल, 1 टैबलेट व अवैध असलाह बरामद किया। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि लोहिया नगर में महिला थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी।

संदिग्ध बदमाश की पुलिस से मुठभेड़: चोरी के उपकरण और अवैध असलाह बरामद

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-rkgit-hosts-internal-smart-india-hackathon-with-over-750-students-participating-201758638068436.html

चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक संदिग्ध आता हुए दिखाई दिया। महिला पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही दूरी पर संदिग्ध स्कूटी लेकर फिसल गया और पुलिस से खुद को घिरता हुआ देखकर महिला पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से 1 चोरी की स्कूटी, 1 मोबाइल, 1 सैमसंग का टैबलेट और अवैध असलाह बरामद किया। पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह पहले दो दोपहिया वाहन चोरी करता और उसके बाद दिल्ली एनसीआर में चोरी के वाहन स लूट व छीनेती की वारदात को अंजाम देता। इसके अलावा वह मौका लगते ही लोगों के घर से सामान चोरी भी कर लेता था।

WhatsApp Image 2025 09 23 at 8.12.48 PM
Share This Article
Leave a comment