मेरा युवा भारत का पर्यावरण प्रेम, हापुड़ में ‘A Tree Named Mother पहल से गूंजा आईएमआईआरसी कॉलेज परिसर

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
‘A Tree Named Mother’ Initiative IMAGE CREDIT TO MY BHARAT

हापुड़ (शिखर समाचार) धरती माँ और जननी को एक साथ सम्मान देने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत (माई भारत) हापुड़ इकाई ने शुक्रवार को आईएमआईआरसी कॉलेज भैंना में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का भव्य आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

माँ की ममता और पेड़ की छाया’—राष्ट्रीय अभियान में युवाओं को प्रकृति और मातृत्व का सम्मान करने का संदेश

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ngt-imposes-17-45-lakh-fine-on-ghaziabad-municipal-corporation-for-open-dumping-201754658337151.html

माई भारत गाज़ियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के मार्गदर्शन में चल रहे इस राष्ट्रीय अभियान के मूल भाव को साझा करते हुए कहा कि माँ की ममता और पेड़ की छाया दोनों जीवन को संवारते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पौधारोपण सिर्फ संख्या बढ़ाने का कार्य नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृत्व को नमन करने का अवसर है।

पौधारोपण और भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया उत्साह

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/

इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. तोमर ने घोषणा की कि जिन छात्र-छात्राओं ने लगाए गए पौधों की संपूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी निभाई, उन्हें पढ़ाई पूर्ण होने पर विशेष सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिमिशा ने प्रथम, पायल चौहान ने द्वितीय और शालू ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्मृति-चिन्ह सम्मान और सामूहिक पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/human-trafficking-gang/

समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए और उपस्थित युवाओं व गणमान्य लोगों ने सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में रविंद्र, तालिब और सौरभ का विशेष योगदान रहा, जबकि संचालन प्रकाश तिवारी ने कुशलता से संभाला।

Share This Article
Leave a comment