Greenathan में उमड़ा सैलाब, जीडीए द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर हुआ रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद का आयोजन

Rashtriya Shikhar
5 Min Read
A huge crowd gathered in Greenathan IMAGE CREDIT TO GDA

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ रविवार की सुबह गाज़ियाबाद की सड़कों पर कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीनाथन का आयोजन किया गया, जिसमें दो हजार से भी अधिक लोगों ने भागीदारी कर यह संदेश दिया कि हरियाली की ओर बढ़ना अब केवल विकल्प नहीं, बल्कि समय की मांग है।

सिटी फॉरेस्ट में हाफ मैराथन का जोश, भांगड़ा और ज़ुम्बा ने बढ़ाया उत्साह

ALSO READ:https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/ghaziabad-fake-embassy-case-300-crore-scam-micronation-westarctica-162-foreign-trips-harshvardhan-jain-ntc-rptc-2297268-2025-07-27

राजनगर स्थित सिटी फॉरेस्ट सुबह से ही हलचल से सराबोर था। हर उम्र के प्रतिभागी व उनके परिजन वहां पहुंचे, जहां भांगड़ा और ज़ुम्बा की थापों ने माहौल में ऊर्जा भर दी। सुबह ठीक 5:30 बजे हाफ मैराथन (21.1 किमी) की शुरुआत हुई और एलिवेटेड रोड हरे रंग की टी-शर्ट पहने दौड़ते हुए प्रतिभागियों से गुलज़ार हो उठी। सुरक्षा और सुविधा के लिए मार्ग पर हाइड्रेशन प्वाइंट, वालंटियर्स और बड़ी स्क्रीनें भी लगाई गई थीं।

दौड़ में प्रतिस्पर्धा भी देखने लायक रही। पुरुषों की हाफ मैराथन में आकाश कुमार ने पहला स्थान पाया, वहीं 67 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी महिलापाल सिंह ने दूसरा स्थान लेकर सभी को चौंका दिया। जयप्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सुमन सबसे आगे रहीं। 10 किमी रेस में कपिल पाल, आयुष और संजय कुमार क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि महिलाओं में दीपांशु जोशी, मंजू बाना और तोपमाया गुरंग ने बाजी मारी। 5 किमी की दौड़ में अभिनंदन त्यागी और प्रियांशु ने पुरुष वर्ग में, वहीं मीराया माहेश्वरी और राखी त्यागी ने महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

हाफ मैराथन और रेस में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन, आकाश और सुमन रहे अव्वल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-law-2013/

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और जागरूक करने के लिए बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एक पेड़ माँ के नाम मुहिम को जीडीए ने धरातल पर उतारते हुए एक दौड़, एक पेड़ का नारा देकर इसे सजीव कर दिया है।

महापौर सुनीता दयाल ने इस पहल को गाज़ियाबाद के लिए गौरव बताया, तो सांसद अतुल गर्ग ने ग्रीनाथन को गाज़ियाबाद की बदलती छवि का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि कभी अपराध के लिए कुख्यात रहे इस शहर में अब हरियाली और स्वास्थ्य की दौड़ लग रही है, यह विकास की असली तस्वीर है।

सदर विधायक संजीव शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे केवल पौधे न लगाएं, बल्कि उनका संरक्षण भी करें, ठीक वैसे ही जैसे परिवार के सदस्य का किया जाता है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि इस तरह के भव्य आयोजन पहले केवल मेट्रो शहरों में होते थे, लेकिन अब गाजियाबाद खुद नई मिसालें कायम कर रहा है।

महापौर और सांसद ने ग्रीनाथन को बताया गाज़ियाबाद की बदलती छवि का प्रतीक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/committee-to-submit-fire-report-in-5-days/

कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पूरे जिले में वृक्षारोपण अभियान को तेज़ करने और आम जनता को इससे जोड़ने की बात कही। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि ग्रीनाथन की यह शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वृक्षारोपण नीति के अंतर्गत हिंडन नदी के किनारे हरियाली बढ़ाने के लक्ष्य से की गई है।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़, यशोदा अस्पताल समूह के निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा, पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप सहित तमाम जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। गाजियाबाद इस दिन न केवल दौड़ा, बल्कि हरियाली की दिशा में ठोस कदम भी बढ़ाया।

Share This Article
Leave a comment