रूसी निवेशकों का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा, इंफ्रास्ट्रक्चर से हुए प्रभावित

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
A delegation of Russian investors arrived in Greater Noida IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) मंगलवार को रूस की विभिन्न कंपनियों के करीब 30 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा, जहां उन्होंने शहर के तेज़ी से विकसित होते इंफ्रास्ट्रक्चर का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल ने आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा करते हुए यहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने टीम से विस्तारपूर्वक बातचीत की और प्राधिकरण तथा आईआईटीजीएनएल के विकास कार्यों पर प्रस्तुतिकरण भी साझा किया।

स्मार्ट टाउनशिप की ओर सशक्त कदम

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/telegram-task-fraud-in-ghaziabad-135993140.html

प्रतिनिधिमंडल को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ-साथ मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) की अवधारणा और उसकी प्रगति से अवगत कराया गया। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि यह टाउनशिप देश की सबसे आधुनिक और स्मार्ट टाउनशिप में गिनी जाती है, जो प्लग एंड प्ले सिस्टम पर आधारित है। उद्योग स्थापित करने के इच्छुक निवेशकों को यहां बेहद कम समय में भूखंड आवंटित किए जाते हैं और आवश्यक आधारभूत सुविधाएं पहले से उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली के नज़दीक होने के साथ ही यहां सड़क, रेल और हवाई संपर्क की बेहतरीन व्यवस्था निवेशकों के लिए इसे और आकर्षक बनाती है।

इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ्तार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mission-shakti-5-0-mandal-level-meeting/

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि एमएमएलएच और एमएमटीएच परियोजनाओं को जल्द ही जमीन पर उतारने की कोशिशें तेज़ की जा रही हैं। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल को प्रीति शर्मा और महावीर सजवान ने विस्तृत जानकारी दी और उन्हें प्लग एंड प्ले सिस्टम, ऑटोमेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तथा विद्युत सबस्टेशन जैसी सुविधाओं से अवगत कराया। टीम ने हायर कंपनी का भी निरीक्षण किया और उसकी उत्पादन क्षमता व तकनीकी व्यवस्था का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2025 09 23 at 8.26.04 PM

दौरे के अंत में रूसी निवेशकों ने ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक वातावरण और उन्नत बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए यहां निवेश करने की प्रबल इच्छा जताई।

Share This Article
Leave a comment