नगीना/बिजनौर (शिखर समाचार) बेटी की शादी के जश्न में डूबे परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बंद पड़े मकान का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
शादी की खुशियों के बीच मकान में चोरी, चोरों ने सुनसान घर बनाया निशाना
नगर के मोहल्ला कायस्थ सराय निवासी दिलशाद राईन की बेटी की बारात मंगलवार की रात नजीबाबाद से कृष्णा मैरिज हॉल में पहुंची थी। परिवार व रिश्तेदार शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। दिलशाद अपने नवनिर्मित मकान पर ताला लगाकर सभी के साथ मैरिज हॉल चले गए थे। रात भर शादी का समारोह चलता रहा और बारात की रुखसती की तैयारी हो रही थी। इस बीच अज्ञात चोरों ने सुनसान पड़े मकान को निशाना बना लिया।
बताया गया कि दिलशाद ने अपने भतीजे मोहम्मद ज़ैद को घर भेजा था ताकि वह वहां खड़े मैजिक वाहन से सामान ले आए। जब ज़ैद घर पहुंचा तो उसने देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल अपने ताऊ दिलशाद को सूचना दी। जब परिवारजन मौके पर पहुंचे तो घर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरों में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी और सेफ़ खुली हुई थीं।
चालाक चोरों ने चोरी को अंजाम दिया, परिवार से सोना-चांदी और नकद हुए पार
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/regarding-preparation-of-electoral-rolls/
परिजनों के अनुसार चोर घर से लगभग 15 तोले सोने के जेवर तीन गले के सेट, दो पेंडिल, एक चैन, कानों के कुण्डल सहित चांदी के कुछ आभूषण और करीब 75 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। परिवार के मुताबिक चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी अवनीत मान ने बताया कि पुलिस टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। क्षेत्र में इस चोरी की वारदात को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।
