इंदिरापुरम में जीडीए की बड़ी कार्रवाई: अवैध निर्माणों पर चला बुलडोज़र, कई भवन किए गए सील और ध्वस्त

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
In a major action in Indirapuram, the GDA bulldozed illegal constructions, sealing and demolishing several buildings IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)| गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में चलाए जा रहे अवैध निर्माणों एवं अनधिकृत कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान के तहत आज इंदिरापुरम क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कई इमारतों को सील किया और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

इंदिरापुरम में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, कई भवनों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-approval-for-holding-area-at-ghaziabad-railway-station-to-ease-passenger-experience-during-festivals-201760104634621.html

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने इंदिरापुरम आवासीय योजना के अंतर्गत न्यायखण्ड-3 स्थित भवन संख्या 594-सी, ज्ञानखण्ड-1 के भवन संख्या 58 और शक्तिखण्ड-1 के भूखण्ड संख्या 333/10 पर सीलिंग की कार्रवाई की। वहीं, नीतिखण्ड-1 के भवन संख्या 905, शक्तिखण्ड-4 के भूखण्ड संख्या 899 तथा भवन संख्या 23बी इंदिरापुरम पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-6 के नेतृत्व में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-6 का पूरा स्टाफ तथा जीडीए पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

WhatsApp Image 2025 10 10 at 8.18.38 PM 2

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जिन भी निर्माणों में अनियमितता पाई जाएगी, उनके विरुद्ध बिना किसी पूर्व सूचना के कठोर कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियोजित विकास को बाधित करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment