गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए शुरू की विशेष मुहिम, शहरभर में फॉगिंग व जागरूकता अभियान तेज

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The Ghaziabad Development Authority has launched a special campaign to prevent dengue and malaria. The initiative includes intensified fogging and awareness drives across the city IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में यह अभियान पूरे शहर में तेज गति से चलाया जा रहा है।

डेंगू से बचाव के लिए जीडीए का जनभागीदारी अभियान: फॉगिंग के साथ जागरूकता बढ़ाने के लिए जिंगल्स की धूम

ALSO READ:https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-crime-news-man-was-shot-dead-near-the-district-jail-ann-3025299

जीडीए की ओर से मधुबन बापूधाम, तुलसी निकेतन, कोयल एन्क्लेव और राजनगर एक्सटेंशन जैसे क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग की जा रही है। साथ ही, स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के लिए जनभागीदारी अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्राधिकरण की गाड़ियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जिंगल चलाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।

प्राधिकरण ने जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए डेंगू नियंत्रण की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाए हैं। वहीं, निजी बिल्डरों द्वारा विकसित टाउनशिपों और सोसाइटियों में एओए ( अपार्टमेंट मालिक संघ) को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी एओए को अपने परिसरों में नियमित सफाई, फॉगिंग और पानी जमा न होने देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

जीडीए का सख्त आदेश: एओए/आरडब्ल्यूए को दिशा-निर्देश जारी कर मच्छरों के प्रजनन पर कड़ी नजर रखने की जिम्मेदारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/thanks-to-the-efforts-of-jewar-mla/

जीडीए के एओए सेल को भी आदेशित किया गया है कि वह सभी एओए/आरडब्ल्यूए को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे और अनुपालन की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करे, ताकि किसी भी सोसाइटी में मच्छरों के प्रजनन की स्थिति न बने।

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास सफाई बनाए रखें और निम्नलिखित सावधानियां अपनाएँ घरों व आस-पास पानी एकत्र न होने दें।
कूलर, टंकी, बाल्टी, गमले आदि का पानी समय-समय पर बदलते रहें।
छतों पर रखे टायर या अन्य वस्तुओं में पानी जमा न होने दें। मच्छररोधी उपायों का प्रयोग करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

WhatsApp Image 2025 10 08 at 8.01.51 PM
Share This Article
Leave a comment