ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गामा-2 मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कसा शिकंजा, दुकानदारों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Greater Noida Authority Cracks Down on Single-Use Plastic in GAMA-2 Market; Shopkeepers Pledge to Protect the Environment IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह रोकने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर गामा-2 मार्केट में विशेष कार्रवाई की। प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वीएस के निर्देशानुसार टीम ने मार्केट की दुकानों में जाकर पॉलीथिन और प्लास्टिक कंटेनरों को जब्त किया।

प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर: जागरूकता से बदला दुकानदारों का नजरिया

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-passenger-s-bag-stolen-in-ghaziabad-roadways-bus-laptop-and-important-documents-missing-201759758166415.html

अभियान के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को प्लास्टिक के पर्यावरण पर प्रभाव के बारे में बताया गया और इसके प्रयोग से बचने के लिए जागरूक किया गया। कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने स्टॉक से प्लास्टिक सामग्री स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी और भविष्य में इसका प्रयोग न करने का संकल्प लिया।

स्वच्छ और सुंदर ग्रेटर नोएडा बनाने के महत्व को उजागर करते हुए लक्ष्मी वीएस ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करें और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में प्रशासन के साथ सहयोग करें। इस अभियान ने न केवल दुकानदारों को जिम्मेदारी का अहसास कराया, बल्कि नागरिकों में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया। टीम ने कहा कि ऐसे अभियान नियमित अंतराल पर चलाए जाएंगे ताकि ग्रेटर नोएडा पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ शहर बन सके।

Share This Article
Leave a comment