गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ में दो झपटमार आकाश और सौरभ को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आकाश को गोली गाली और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अवैध तमंचा, कारतूस, 40 हजार रूपये नगद और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साईकिल बरामद की। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रॉयल टॉवर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकने के इशारा किया तो भागने लगे और फिसल गए। पुलिस जब दोनों को गिरफ्तार करने पहुँची तो दोनों ने फायरिंग शुरू दी।
चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी, पुलिस की कार्रवाई में गोलीबारी
पुलिस ने भी फायरिंग की तो आकाश के गोली लग गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मौके से सौरभ को भी गिरफ्तार किया गया। आकाश पर 9 और सौरभ पर 5 मुकदमें लूट, चोरी, छीनेती और आर्म्स एक्ट के दर्ज है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह पहले मोटरसाइकिल चोरी करते और चोरी की मोटरसाइकिल से भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्स, मोबाइल और चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते
