डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियमाक समिति की बैठक हुई आहूत

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
A meeting of the District Fee Regulation Committee was convened under the chairmanship of DM Ravindra Kumar Mandal IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक में डीएम ने अभिभावकों का पक्ष बहुत धैर्यपूर्ण सुना एवं उच्च न्यायालय के आदेशों व अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। शिकायतकर्ता एवं विद्यालय ने अपने-अपने अभिकथन उपलब्ध करा दिए है, शीघ्र ही उनका अवलोकन कर जिला शुल्क नियामक समिति अपना निर्णय पारित करेंगी। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय, आईएएस अयान जैन, डीआईओएस धर्मेन्द्र शर्मा, डीजीडीएम सेट आनन्द राम जयपुरिया से प्रदीप, सुरेन्द्र साहनी, डॉ नमीता बीएसए ऑफिस, विकास वघेल एएओ, अभिषेक शर्मा, मनीष राघव, अरूण कुमार एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment