इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Indirapuram Police Arrest One Robber in Encounter, Robber Sustains Gunshot Injury in Leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ में 1 अभियुक्त यामीन को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में यामीन को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा,1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, पीली धातु की 1 टिक्की व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस वसुन्धरा सेक्टर- 2ए पर चैंकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान हिंडन पुल की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की एक मोटर साइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार युवक नही रुका तथा मोटर साइकिल पर सवार युवक ने मोटर साइकिल सैक्टर 2ए ग्राउन्ड की तरफ मोड़ दी। ग्राउंड में आगे रास्ता न होने के कारण मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल का सन्तुलन बिगड़ गया और मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई।

पुलिस पर ताबड़तोड़ फायर—चेन स्नैचर यामीन घायल, चोरी‑लूट का बड़ा जाल खुलता ही चला गया

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/rwa-elections-were-held-in-ghaziabad-in-the-presence-of-police-136039269.html

मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल पर सवार युवक ने अंटी से तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने भी युवक पर जवाबी फायर किया, जिससे गोली चलाने वाला बदमाश यामीन पुत्र मोबीन उर्फ मोमीन निवासी जनता मजदूर कॉलोना थाना वेलकम दिल्ली उम्र करीब 29 वर्ष के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर नीचे गिर गया।घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने बताया कि यामीन के विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर चोरी व स्नैचिंग के 2 अभियोग और थाना साहिबाबाद पर लूट व स्नैचिंग से सम्बन्धित 3 अभियोग पंजीकृत है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले प्रहलादगढ़ी इंदिरापुरम से एक महिला से चेन स्नैचिंग की थी और कुछ दिन पूर्व थाना साहिबाबाद क्षेत्र में भी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। चेन को पिघलाकर टिक्की बना ली थी। इसके अलावा मोटर साइकिल को भी कुछ दिन पहले थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी किया था। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल व चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेच देता है।

Share This Article
Leave a comment