राजनगर एक्सटेंशन में अग्रवाल हाइट से भट्टा नंबर 5 तक सड़क निर्माण कार्य शुरू, विकास की नई गति दिखाई देगी

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Road construction work begins from Agarwal Heights to Bhatta No. 5 in Rajnagar Extension, marking a new pace of development IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार) राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में लंबे समय से रुके सड़क निर्माण कार्य को गति मिल गई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा हाल ही में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और दिशा-निर्देश देने के बाद अग्रवाल हाइट से भट्टा नंबर 5 तक 30 मीटर चौड़ी सड़क की मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया है। किसानों की सहमति के साथ शुरू हुए इस कार्य का निरीक्षण प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जाकर किया।

किसानों के मतभेदों के बाद भी तेजी से जारी सड़क निर्माण, विकास की राह में नई उम्मीद

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi/students-protest-for-the-release-of-sonam-wangchuk-ashram-news-c-340-1-del1004-106599-2025-09-27?src=top-subnav

कार्य की शुरुआत से पहले लगभग 700 मीटर हिस्से में किसानों के मतभेदों के कारण सड़क निर्माण रुका हुआ था। समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष को बताया गया कि बंधा रोड से नूर नगर तक की 18 मीटर चौड़ी सड़क पर मिट्टी भराई और सीवर लाइन बिछाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इसी तरह, रिवर हाईट सोसाइटी के पास बनी 24 मीटर चौड़ी सड़क से ग्राम नूर नगर तक भी निर्माण कार्य जारी है।

प्राधिकरण के मीडिया प्रभारी रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य मार्ग, जो ग्राम सिकरोड से होते हुए मेरठ रोड तक जाती है, के 900 मीटर लंबाई के शेष हिस्से का काम विधायक द्वारा नारियल तोड़कर विधिवत रूप से आरंभ किया गया। इसके साथ ही ‘हम तुम रोड’ का चौड़ीकरण कार्य भी जल्द शुरू होगा। भूमि अर्जन की प्रक्रिया को प्राधिकरण के भू-अर्जन अनुभाग द्वारा तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि भूमि उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य तुरंत आरंभ किया जा सके।

आउटर रिंग रोड का विस्तार: बेहतर कनेक्टिविटी की ओर एक बड़ा कदम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dig-naithani-visited-lohiangar-police-station/

क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाने वाली आउटर रिंग रोड को 45 मीटर चौड़ी से 60 मीटर चौड़ी करने के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। भूमि अर्जन के बाद सड़क निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। हिमालयन सोसाइटी के पीछे 24 मीटर सड़क पर आ रही सभी बाधाओं को भी जल्द ही दूर किया जाएगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि अग्रवाल हाइट से भट्टा नंबर 5 तक 30 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को किसानों से बातचीत के जरिए जल्द ही हल किया जाएगा। सड़क बनते ही आसपास की सोसाइटियों के निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इसी तरह श्रीराम हाईट सोसाइटी से भट्टा नंबर 5 तक 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य भी निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही शुरू किया जाएगा, जिससे निवासियों को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

अंतर्देशीय सड़कों का सुदृढ़ीकरण: बेहतर आवाजाही के लिए बड़े सुधार जल्द

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/registry-offices-will-remain-open-on-sundays/

इसके अलावा क्षेत्र की आंतरिक सड़कें जैसे सोना पैलेस से आशियाना चौक होते हुए गुलमोहर गार्डन के पीछे वाले गेट तक, जीडी गोयनका स्कूल के सामने से स्टेडियम तक, मुख्य बंधा रोड अजनारा इंटीग्रीटी से अजनारा फ्रेग्रेन्सी तक, और गोल चक्कर से अग्रवाल हाइट तक की सड़क का सुदृढ़ीकरण भी आगामी कार्यों में शामिल है। इन सभी कार्यों के लिए व्ययनुमान तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इन तमाम सड़क निर्माण और चौड़ीकरण परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लंबे समय से जाम और ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ विकास की नई गति दिखाई देगी।

WhatsApp Image 2025 09 27 at 8.36.23 PM edited
Share This Article
Leave a comment