गाजियाबाद (शिखर समाचार)। वाराणसी में चल रहे पोस्टर वार के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। नमाज पर अलर्ट को लेकर गाजियाबाद के संवेदनशील इलाकों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने की अपील की। इतना ही नहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पीस मीटिंग का आयोजन भी पुलिस द्वारा किया जा रहा था। खास बात यह है कि ड्रोन कैमरे की मदद से चप्पे- चप्पे पर सख्त निगरानी रखी जा रही थी। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर कैला भट्टा में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी पहरेदारी
पुलिस लगातार लोगों से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही थी। शुक्रवार की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस पहले से ही फ्लैग मार्च निकालते हुए पेट्रोलिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस मीटिंग का आयोजन भी लगातार किया जा रहा था। क्षेत्र में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही थी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने विशेष नजर बनाई हुई थी, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग नहीं करें।
