यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 : युवाओं के जोश और नवाचार का महासंगम

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
UP International Trade Show-2025: A grand confluence of youth enthusiasm and innovation IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में सीएम युवा कॉनक्लेव के दूसरे दिन युवाओं की ऊर्जा और उत्साह ने प्रदर्शनी हॉल को जीवंत कर दिया। एनसीआर के विभिन्न शहरों से लगभग 1500 युवा छात्रों ने स्टॉल्स का दौरा कर नवाचार और नए बिजनेस आइडियाज की जानकारी हासिल की।

बिजनेस इन्क्वायरी में रिकॉर्ड

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-students-become-principals-and-teachers-for-a-day-under-mission-shakti-24060981.html


फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी और मथुरा से आए 700 से अधिक छात्रों के साथ कुल मिलाकर करीब 1500 युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पूरे प्रदर्शनी क्षेत्र में 2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी दर्ज की गईं। खासतौर पर ओसियान इंटरप्राइजेज के कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टॉल पर 125 से अधिक युवाओं ने गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा क्यूटीएम, ग्रिप इंटरनेशनल, प्रॉस्पर ग्रुप और कोशिश सस्टेनेबल साल्यूशन्स के मशीनरी सप्लायर स्टॉल्स पर भी भीड़ उमड़ी रही।


कॉनक्लेव के दौरान 20 से अधिक बी टू बी मीटिंग्स आयोजित की गईं, जिसमें डॉ. गैराज, मिस्टर सैंडविच, धोबीलाइट, अर्द्धसैनिक कैंटीन और अमूल इंडिया जैसे स्टार्टअप्स और फूड ब्रांड्स ने छात्रों को अपने बिजनेस मॉडल से रूबरू कराया। उद्यमिता विशेषज्ञों ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए स्टार्टअप्स की दुनिया में कदम रखने के सुझाव साझा किए।

योगी सरकार की नीतियों से युवाओं में बढ़ा आत्मविश्वास

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-inauguration-of-sports-festival-2025/


सीएम युवा कॉनक्लेव ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार की नीतियां और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 जैसे प्लेटफॉर्म न केवल निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

युवाओं का उत्साह, स्टॉल्स पर बढ़ती भीड़ और बिजनेस इन्क्वायरी की संख्या इस बात का प्रमाण है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 सिर्फ एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि नवाचार और युवा शक्ति का उत्सव बनकर उभरा है।

WhatsApp Image 2025 09 26 at 8.45.36 PM
Share This Article
Leave a comment