मेरठ (शिखर समाचार) त्योहारों की आहट और शुक्रवार की नमाज को देखते हुए मेरठ शहर शुक्रवार को पुलिस की सक्रियता का साक्षी बना। पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह संग शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से पड़ताल की। उन्होंने पैदल भ्रमण कर न सिर्फ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की स्थिति पर नज़र डाली बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता भी परखी।
मिशन शक्ति 5.0: महिला सुरक्षा के लिए कड़ी पहरेदारी, त्योहारों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं
इस मौके पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विशेष रूप से महिला कॉलेजों के आस-पास पैदल गश्त कर छात्राओं से बातचीत की गई और सुरक्षा व्यवस्था का वास्तविक हाल जाना गया। स्कूलों की छुट्टी के समय बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने और तैनाती को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर स्थिति में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और त्यौहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेरठ पुलिस का सतर्क संदेश: त्योहारों में शांति और सुरक्षा के लिए चौकसी पूरी, मिशन शक्ति का सशक्त कवच
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/police-negligence-exposed-in-serious-incident/
डीआईजी ने यह भी बताया कि जुम्मे की नमाज, शारदीय नवरात्र और आगामी त्यौहारों में भीड़ स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी, ऐसे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पैदल गश्त, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और चौकसी से ही शांति-व्यवस्था को बनाए रखा जा सकता है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो और आम नागरिकों को यह भरोसा महसूस हो कि पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है। श्री नैथानी के निरीक्षण से यह स्पष्ट संदेश गया कि मेरठ पुलिस त्योहारों के दौरान पूरी तैयारी और सजगता के साथ मैदान में है, और मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा का मजबूत कवच शहर की गलियों और चौक-चौराहों पर हरदम मौजूद रहेगा।