ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट एग्ज़िबिशन सेंटर में गुरुवार का दिन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और कारोबारी परिदृश्य के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (UPITS) के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सीधे हॉल नंबर-03 पहुंचे और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा पवेलियन सहित कई प्रमुख स्टॉल्स का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैवेल्स ग्रुप, मिंडा स्पार्क ग्रुप और प्रस्तावित इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी जैसी परियोजनाओं की झलक देखी और वहां उपस्थित उद्यमियों से बातचीत भी की।
फिल्मी सितारे और उद्योग जगत की हस्तियाँ एक मंच पर, प्रधानमंत्री के स्वागत में दिखा उत्साह
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर फ़िल्म जगत और उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ भी प्रधानमंत्री से मिलीं। फ़िल्म अभिनेता एवं निर्माता बोनी कपूर और अर्जुन कपूर ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं नोएडा एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमैन, उद्योगपति शेखर अग्रवाल, प्रियागोल्ड ग्रुप की डायरेक्टर, डीएस ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएल जायसवाल, हैवेल्स ग्रुप के कार्यकारी प्रेसिडेंट राजीव गोयल, वरुण बेवरेज ग्रुप के प्रतिनिधि और एसएएलई ग्रुप के सीओओ हर्षवर्धन गोविल समेत कई शीर्ष उद्योगपतियों ने सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर प्राधिकरण की पहल और विकास कार्यों की प्रशंसा की।
यीडा को आवंटित पवेलियन में इस बार प्रियागोल्ड, SAEIL सोलर, NAEC क्लस्टर, मिंडा स्पार्क, हैवेल्स, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एमजीएम एजुकेशनल ग्रुप, एमिटी यूनिवर्सिटी, पतंजलि ग्रुप, टॉय एसोसिएशन और इंगटॉन्ग जैसी कंपनियों के स्टॉल सजाए गए। वहीं मेडिकल डिवाइसेज पार्क से जुड़ी नामी कंपनियों अलेंजर, पॉलीमेडिक्योर, मेडिसिस, सियों मेड, रोमसन, अलाइड मेडिकल, नारंग और मधु इंस्ट्रूमेंट्स ने भी अपनी तकनीकी और उत्पाद क्षमता का प्रदर्शन किया।
यीडा पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नोएडा एयरपोर्ट मॉडल और ‘अनुष्का रोबोट’ ने लूटी महफ़िल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-issued-a-new-call-atmanirbhar-bharat/
यीडा पवेलियन में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल इस बार सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बना रहा। आगंतुकों ने एयरपोर्ट की संरचना और भविष्य की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, प्रस्तावित फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एजुकेशनल हब और हेरिटेज सिटी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे में भी विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया गया। विशेष रूप से आगंतुकों का ध्यान खींचने के लिए “अनुष्का रोबोट” भी स्टॉल पर स्थापित किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को तकनीकी भविष्य की झलक दिखलाई।
प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीनियर स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुंदरियाल और एजीएम इंडस्ट्री स्मिता सिंह सहित कई अधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के समानांतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जापान और रूस के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया।

यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विस्तार और निवेश क्षमता का परिचायक बना, बल्कि इसने राज्य के उस विज़न को भी मजबूती दी जिसके केंद्र में आत्मनिर्भरता, नवाचार और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा है।