मेरठ में मिशन शक्ति 5.0 की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Mission Shakti 5.0 Mandal-Level Review Meeting held in Meerut, with special emphasis on women’s empowerment IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार)। आयुक्त मेरठ मण्डल ह्रषिकेश भास्कर यशोद और पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार मेरठ में मण्डल स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मिशन शक्ति 5.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा करना और आगामी रणनीति को सुनिश्चित करना था। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शासन और मुख्यालय के आदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए पंचायत और वार्ड स्तर पर संयुक्त टीमों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। अधिकारियों से कहा गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड में जुड़े विभागों के कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर महिलाओं और बालिकाओं को शासन की सभी योजनाओं की जानकारी पहुँचाई जाए।

महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान और ग्राम स्तर पर समन्वित प्रयास तेज

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/district-panchayat-president-received-threat-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-10184-2025-09-22

अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पम्पलेट और फोल्डर का वितरण कर महिलाओं में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए तथा वन स्टॉप सेंटर, नारी संरक्षण गृह और अनाथालयों का भ्रमण और निरीक्षण किया जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ग्राम स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से गतिविधियों का संचालन करे और घरेलू हिंसा तथा दहेज उन्मूलन पर जागरूकता चौपाल आयोजित करे। शिक्षा विभाग प्रत्येक विद्यालय में शक्ति मंच का गठन कर छात्राओं को गुड टच-बैड टच और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करे तथा स्थानीय ख्याति प्राप्त महिलाओं को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को प्रेरित करे। नगर विकास विभाग महिला सुरक्षा के लिए नगर निकायों में हेल्पडेस्क स्थापित करे और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाकर स्कूल, बाजार और सार्वजनिक स्थलों की निगरानी सुदृढ़ करे।

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए विभागीय समन्वय और मिशन शक्ति 5.0 को मेरठ परिक्षेत्र में प्रभावी बनाने के कदम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025-2/

संस्कृति विभाग महिलाओं की सुरक्षा हेतु लागू कानूनों का प्रचार-प्रसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से करे। ग्रामीण विकास विभाग मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित करे। राजस्व विभाग महिला हेल्पडेस्क पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करे और परिवहन विभाग कार्यालयों में पीए सिस्टम और एलईडी के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण एवं जागरूकता से संबंधित संदेश प्रसारित करे। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि विभिन्न क्षेत्रों की ख्यातिप्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया जाए और उनके माध्यम से आमजन से संवाद स्थापित कर प्रेरणा प्रदान की जाए। मेरठ परिक्षेत्र में यह बैठक महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति 5.0 को हर स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment