महिला सुरक्षा: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया ई-रिक्शा के लिए यूनिक कोडिंग सिस्टम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Women’s Safety: Traffic Police Introduce Unique Coding System for E-Rickshaws IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने मिशन शक्ति अभियान को परवान चढ़ाते हुए महिला सुरक्षा को मजबूत करने के आदेश पुलिस और ट्रैफिक विभाग को दिए थे। महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा पर यूनिक कोडिंग सिस्टम लागू कर दिया है। इस सिस्टम के तहत ई-रिक्शा पर यूनिक क्यूआर कोड और कलर स्टिकर लगाई जा रहे है। गाजियाबाद को 5 जोन में बांटा गया है और हर एक जोन के अलग-अलग कलर के स्टीकर लगाए गए है। खास बात यह है कि यूनिक क्यूआर कोड के माध्यम से वाहन स्वामी और चालक की पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसी कड़ी में गाजियाबाद में लगातार बढ़ती जा रही ई-रिक्शा की संख्या को व्यवस्थित करने के लिए यूनिक कोडिंग सिस्टम की शुरुआत की गई।

गाजियाबाद में 200 ई-रिक्शाओं पर यूनिक क्यूआर कोड और कलर स्टिकर लगाकर महिला सुरक्षा और संचालन में सुधार की शुरुआत

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/3000-runners-to-participate-in-ghaziabad-marathon-on-september-28-135986199.html

गाजियाबाद पुलिस लाइन में सोमवार को 200 ई-रिक्शा पर यूनिक कोडिंग सिस्टम के तहत यूनिक क्यूआर कोड और कलर स्टिकर लागए गए। एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने यूनिक क्यूआर कोड और कलर स्टिकर लगने के बाद सभी ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूनिक कोडिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है। ऐसा करने से ई-रिक्शा को व्यवस्थित करते हुए महिला सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी। ई-रिक्शा पर लगे हुए क्यूआर कोड से ई-रिक्शा स्वामी और चालक की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद को 5 जोन में बांटा गया है और सब जगह अलग रंग के स्टिकर लगाए जा रहे है, जिससे सभी की पहचान हो सके। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि गाजियाबाद में 26570 ई-रिक्शा पंजीकृत है। ई-रिक्शा का परमिट नहीं होने के कारण मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस इनके संचालन को व्यवस्थित करती है इसीलिए यूनिक कोडिंग सिस्टम शुरू किया गया है। ऑटो पर भी यूनिक कोडिंग सिस्टम शुरू करने की तैयारी चल रही है। जोनवार डिफरेंट कलर स्टीकर जिसमें नगर जोन – लाल, ट्रांस हिंडन – हरा, साहिबाबाद जोन- नीला, लोनी जोन- पीला, मोदीनगर जोन – नारंगी कलर होगा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 9.10.54 PM
Share This Article
Leave a comment