राजनगर एक्सटेंशन की लिंक रोड से एनपीआर रोड निर्माण का शुभारंभ, 15 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबी रोड से जाम की समस्या होगी खत्म

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Inauguration of NPR Road construction from Raj Nagar Extension Link Road IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद। लंबे समय से अटकी पड़ी राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख लिंक रोड से नादर्न पैरिफैरियल रोड (एनपीआर) को जोड़ने वाली 900 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत 22 सितंबर को की गई। नारियल फोड़कर रोड का शिलान्यास मुरादनगर विधायक अजित पाल त्यागी ने किया। इस मौके पर प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारी और क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहे।

15 करोड़ की लागत से बने नई सड़क से जाम मुक्त होगी बड़ी आबादी, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज से कनेक्ट करेगी मार्ग

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/district-panchayat-president-received-threat-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-10184-2025-09-22

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि लगभग 15 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस रोड से बड़ी आबादी को सीधे लाभ मिलेगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। निर्माण पूरा होने के बाद यह रोड लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज से जुड़ी 45 मीटर चौड़ी रोड को भी कनेक्ट करेगी।

प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन गोल चक्कर से बंधा रोड, सिटी फॉरेस्ट होते हुए लगभग 3 किलोमीटर और उससे जुड़ी 7 किलोमीटर आउटर रिंग रोड को भविष्य में 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर चौड़ा करने की दिशा में काम तेज कर दिया है। इसके लिए टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) कराया जा चुका है और रिपोर्ट जल्द प्राप्त होने की उम्मीद है।

नई सड़क निर्माण से बढ़ेगी ट्रैफिक रफ्तार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025-2/

निर्माण पूरा होने पर न केवल वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर होगी। साथ ही बड़ी आबादी के साथ-साथ प्राधिकरण की हरनंदीपुरम योजना को भी सीधा लाभ मिलेगा।

इसके अलावा हाल ही में नगरीय अवस्थापना निधि के तहत 60 करोड़ की लागत से क्षेत्र की कई सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया गया है। इनमें एके चिल्ड्रन सोसाइटी के सामने 18 मीटर चौड़ी सड़क का शेष कार्य, जीडी गोयनका स्कूल से स्टेडियम को जोड़ने वाली आउटर रिंग रोड तक सुदृढ़ीकरण, अजनारा सोसाइटी से होकर गुजरने वाली 45 मीटर चौड़ी जोनल रोड, 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड, सोना पैलेस से गुलमोहर सोसाइटी तक 45 मीटर रोड, मोरटी मोड़ से राज एम्पायर सोसाइटी तक 24 मीटर रोड और बंधा रोड से ज्योति सुपर तक की सड़कें शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 8.26.34 PM
Share This Article
Leave a comment