रेरा समाधान दिवस से बढ़ी आवंटियों की उम्मीदें, प्राधिकरण की पहल से 29 समझौते और 9 प्रकरण निस्तारण की राह पर

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
RERA Samadhan Diwas has raised the hopes of allottees IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया रेरा समाधान दिवस लगातार बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है। आज आयोजित द्वितीय समाधान दिवस में 29 समझौता पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 प्रकरणों का निस्तारण अंतिम चरण में पहुंच गया है। कुल 24 शिकायतकर्ता इस दिवस पर उपस्थित हुए और उनकी सभी शिकायतें रेरा सेल के अभिलेखों में दर्ज कराकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजी गईं।

प्रथम रेरा दिवस पर आवंटियों की शिकायतों का समाधान

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-mobile-call-center-busted-fraudsters-arrested-24051761.html?utm_source=article_detail&utm_medium=CRE&utm_campaign=latestnews_CRE

प्राधिकरण की ओर से रेरा सेल का ई-मेल gdagzbreracell@gmail.com भी जारी किया गया है, ताकि शिकायतें आसानी से दर्ज हो सकें। प्रथम रेरा दिवस के दौरान कई आवंटियों ने कहा था कि यदि उनकी शिकायतों का समय पर समाधान हो जाए तो वे केस वापस लेने के लिए तैयार हैं। इंद्रप्रस्थ योजना के आवंटी राजेंद्र सिंह, चंद्रशिला अपार्टमेंट की आवंटी खुशबू सिंघल व ऋचा सिंघल ने कहा कि यदि रेरा से जारी आरसी का भुगतान कर दिया जाए तो वे केस समाप्त करने के लिए सहमत होंगे। इसी तरह पंकज गोयल ने इंद्रप्रस्थ योजना में कब्जा दिए जाने की शर्त पर केस वापस लेने की सहमति दी। मधुबन बापू धाम योजना से जुड़े जयवीर सिंह ने भी समय से कब्जा और रजिस्ट्री होने पर केस वापस लेने की सहमति जताई।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने लंबित मामलों में लापरवाही बरतने पर अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि अगले समाधान दिवस से पहले ही सभी मामलों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। यह भी सामने आया कि यदि आवंटियों को समय पर मूलभूत सुविधाएं और आवश्यक ध्यान दिया जाए, तो उन्हें रेरा में केस दर्ज करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

इंद्रप्रस्थ योजना के लिए विशेष कैंप और रेरा समाधान दिवस की शुरुआत

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tool-kits-under-mp-atul-gargs-chairmanship/

निर्देश दिए गए कि इंद्रप्रस्थ जैसी योजनाओं में विशेष कैंप लगाकर आवंटियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और सुलझाया जाए। कैंप के साथ-साथ व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर भी आवंटियों से संपर्क बनाए रखने पर जोर दिया गया। रेरा से जुड़े मामलों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय तय किया गया है। आगे से प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को नियमित रूप से रेरा समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में सभी संयुक्त सचिव, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, विधि अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025 09 18 at 6.35.53 PM 1
Share This Article
Leave a comment