सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लाभार्थियों को हुई टूल किट वितरित

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु टूल किट व ऋण वितरित

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Vishwakarma Day: MP Atul Garg Leads Program, Photo by Information Department

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। विश्वकर्मा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाजियाबाद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग और विशिष्ट अतिथि विधायक सदर संजीव शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न रोजगारपरक एवं ऋणपरक योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा लखनऊ से हो रहे प्रसारण का अवलोकन किया गया।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु टूल किट व ऋण वितरित

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/entertainment/bollywood/shah-rukh-khan-ditches-arm-sling-folds-hand-to-wish-pm-narendra-modi-on-75th-birthday-101758093406388.html

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सांसद और विधायक ने 55 लाभार्थियों को टूल किट और प्रमाणपत्र वितरित किए, साथ ही 5 लाभार्थियों को ऋण योजना के चेक प्रदान किए। अतुल गर्ग और संजीव शर्मा ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए आत्मनिर्भर बनने और टूल किट का सदुपयोग करने की अपील की।

निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dm-reviews-schemes-stresses-timely-benefits/

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना शामिल रही। कार्यक्रम में उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्र, सहायक श्रम आयुक्त वीरेंद्र कुमार व मती विनीता सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अंत में अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीती त्यागी ने सभी जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

WhatsApp Image 2025 09 17 at 7.32.36 PM
https://x.com/chiefghaziabad?lang=en

Share This Article
Leave a comment