गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना शालीमार गार्डन पर एक युवती ने उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये एक तहरीर दी गई थी, जिस पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में थाना शालीमार गार्डन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने उत्तर कुमार को हिरासत में लिया है और उसे पूरे प्रकरण मे पूछताछ कि जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पर एक युवती ने उत्तर कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवती आरोप के बाद दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उत्तर कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। आरोपो के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।