गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जन समस्याओं के निस्तारण के लिए आंतरिक वार्ड में क्षेत्रीय निवासियों तथा पार्षदों के साथ मुलाकात करते कर रहे है, जिसमें जन चौपाल के माध्यम से आंतरिक वार्डों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर कार्यवाही कराई जा रही है। नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों सहित इंदिरापुरम के मुख्य मार्ग तथा आंतरिक वार्डों में जनसंपर्क करते हुए समस्याओं को जाना तथा मौके पर समस्याओ का निस्तारण किया। इंदिरापुरम के वार्ड संख्या 100 शिप्रा सनसिटी स्थित कृष्ण वाटिका में इंटरलॉकिंग तथा फुटपाथ का कार्य करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद संजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कराया, जिसको देखते हुए नगर आयुक्त ने उद्यान प्रभारी विभाग डॉक्टर अनुज कुमार सिंह को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इंदिरापुरम में सफाई और व्यवस्थाओं का कड़ा निरीक्षण
वार्ड संख्या 99 पार्षद प्रीति जैन तथा क्षेत्रीय निवासियों सहित नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया गया, जिसमें वैभव पार्क गोल पार्क के आसपास सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त ने डॉक्टर मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए तथा पार्क के अंदर की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया। पार्क में 10 दिन के भीतर पार्क में हट का निर्माण कार्य, पार्क में लगे सबमर्सिबल को चलाने का कार्य, पार्क की मरम्मत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 87 पार्षद अनुज त्यागी सहित न्याय खंड 3 का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें दिन में जल रही लाइट की शिकायत क्षेत्रीय निवासियों ने की जिस पर प्रकाश प्रभारी को तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया तथा कार्यवाही कराई गई। साथ ही न्याय खंड 3 में रिक्त पड़ी भूमि को पार्क में डेवलप करने के लिए भी अधिकारियों के समक्ष पार्षद तथा क्षेत्रीय निवासियों ने सुझाव रखा, जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश उद्यान तथा संपत्ति विभाग टीम को दिए गए।

नगर आयुक्त ने इंदिरापुरम के मुख्य मार्ग में स्थित सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट तथा चौराहा का भी जायजा लिया, जिनकी स्थिति सही नहीं मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई तथा संबंधित फर्म लिसा कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लगातार लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने की दशा में टेंडर निरस्त करने के लिए भी आदेश दिए। इसके अलावा नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय निवासियों से भी सफाई व्यवस्था तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का फीडबैक भी लिया गया। स्वास्थ्य विभाग को मुख्य मार्ग के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी मॉनिटरिंग प्रबल करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को इंदिरापुरम क्षेत्र में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।